
सहारनपुर: महिला SDM को धमकी, दबंग की तलाश में पुलिस, अखिलेश यादव ने कही यह बात..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सहारनपुर के नुक्कड़ में तैनात महिला एसडीएम संगीता राघव को फोन पर धमकी का मामला सामने आया है। महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस टीमें दबंग की तलाश में जुटी हैं। बताते हैं कि धमकी देने वाला देवरिया गोरखपुर का रहने वाला कोई संजय सिंह नाम का व्यक्ति है। पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।
सहारनपुर के नुक्कड़ में तैनात हैं एसडीएम संगीता
जानकारी के अनुसार मूलरूप से हरियाणा की निवासी सहारनपुर के नुक्कड़ में तैनात महिला एसडीएम संगीता राघव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उनके सीयूजी नंबर पर शाम करीब 7 बजे फोन किया गया।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा SDM सस्पेंड, योगी सरकार का फिरोजाबाद के बाद एक और बड़ा एक्शन
आरोपी ने हरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के किसी काम की सिफारिश की। उनके द्वारा सिफारिश मानने में असमर्थतता जताई गई।...