Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: एक छात्रा की मौत-कई घायल

फतेहपुर: खड़े ट्रक में घुसी स्कूल बस, एक छात्रा की मौत-11 कानपुर रेफर

फतेहपुर: खड़े ट्रक में घुसी स्कूल बस, एक छात्रा की मौत-11 कानपुर रेफर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, फतेहपुर: फतेहपुर में जीजीआईसी बिंदकी की छात्राओं को ले जा रही बस छिवली नदी के पास खड़े ट्राला में जा घुसी। कई छात्राएं घायल हो गईं। वहीं एक की मौत हो गई। यह बस छात्राओं को लेकर कानपुर आईटीआई कॉलेज जा रही थी। ग्रामीणों ने घायल छात्राओं को पिकअप गाड़ी से कानपुर भिजवाया। कानपुर हैलट में 11 छात्राएं भर्ती जानकारी के अनुसार, कानपुर के हैलट अस्पताल में 11 छात्राओं को भर्ती कराया गया है। वहां इलाज चल रहा है। एक की मौत होने की सूचना है। हादसा सुबह लगभग 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण ये भी पढ़ें: सीतापुर कांग्रेस सांसद पर रेप का मुकदमा, महिला का आरोप-झांसा देकर 4 साल तक.. के लिए ले जाया जा रहा था। मंगलवार सुबह कालेज की लगभग 250 छात्राएं तीन बसों से शैक्षिक भ्रमण के लिए कानपुर आईआईटी के लिए रवाना हुई थीं। छिवली नदी के पास बस खड़े ट्राला में पीछे स...