
Kanpur : सीएम योगी बोले, सपा की टोपी लाल-मगर कारनामे काले, कानपुर को लौटाएंगे लाल इमली
समरनीति न्यूज, कानपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर में रहे। यहां जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने बटन दबाकर 751 करोड़ की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले में युवाओं से मुलाकात भी की। रोजगार पाने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र भी दिए। कानपुर में अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि यहां की पहचान रही लाल इमली को कानपुर को लापस लौटाएंगे। साथ ही सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी टोपी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं।
लाल इमली के लिए जल्द देंगे बड़ा पैकेज
मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा में अपना संबोधन यह कहते हुए शुरू किया कि कानपुरवासियों को हार्दिक बधाई। उन्होंने यहां से दो भाजपा सांसदों को चुनकर संसद भेजा है। कहा कि आज 50 कंपनियों ने 1000 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। टैबलेट भी वितरित किया है। ...