बांदा में बार-बार बिजली कटौती से जनता बेहाल-नेताओं-अफसरों में बेफिक्री
समरनीति न्यूज, बांदा: बिजली संकट जैसे जनहित से मुद्दों पर स्थानीय नेता बेफ्रिक नजर आ रहे हैं। दूर भागते नजर आ रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी बेपरवाह हैं। शहर में इस समय बिजली कटौती समस्या बनी है। बिजली कटौती का हाल यह है हर 15 मिनट पर बत्ती गुल हो जाती है। उमस भरी गर्मी में जनता बेहाल है।
लोगों के काम-धंधे पर भी पड़ रहा असर
जेल रोड, स्वराज कालोनी, क्योटरा में बीती शाम अचानक कई घंटे बत्ती गुल रही। पता करने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बांबेश्वर फीडर की सीटी फुंकने के कारण सुधार के काम के लिए कटौती की गई थी।
ये भी पढ़ें: बांदा: शिवकृष्ण अस्पताल और प्रशासनिक गठजोड़ के काले कारनामे का ‘समरनीति न्यूज’ ने दो साल पहले ही कर दिया था खुलासा
इसके बाद भी हर 15 से 20 मिनट पर कटौती जारी है। लोगों का कहना है कि स्थानीय नेताओं को प्रशासनिक अधिकारियों और विद्युत विभाग के अधिक...









