Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: इनोवा कार

बांदा में कानपुर हाइवे पर बाढ़ में बह गया इनोवा सवार मुस्लिम परिवार, ग्रामीणों ने बचाई जान

बांदा में कानपुर हाइवे पर बाढ़ में बह गया इनोवा सवार मुस्लिम परिवार, ग्रामीणों ने बचाई जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, वीडियो
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में यमुना, केन और बेतवा नदियों में आई बाढ़ अब लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है। बांदा से कानपुर जाने वाले राजमार्ग पर चिल्ला पुल के आगे ललौली की ओर आज एक कार सवार मुस्लिम परिवार अनहोनी का शिकार होते-होते बच गया। पानी में डूब चुकी कार को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर घसीटा। कार में पानी भर चुका था। किसी तरह उसमें सवार दो बेटियों और एक वृद्ध महिला को बाहर निकाला गया। वहीं कार में सवार दो पुरुषों ने भी किसी तरह अपनी जान बचाई। सतना के युनुस कुरैशी का था परिवार बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के सतना के खूंथी मोहल्ले की गली नंबर-2 में रहने वाले युनुस कुरैशी पुत्र मोहम्मद याकूब कुरैशी अपनी मां अफरोज खान (72) और बेटी इलमा (14) और भतीजी 10 साल की मिसकट के साथ इनोवा कार से कानपुर जा रहे थे। उनका कहना है कि वह कानपुर में हार्ट पेसेंट मां का इलाज कराना था। इसी बीच चिल्ला...