
यूपी: IPS अफसरों के ताबड़तोड़़ तबादले, राजीव सबरवाल बने DG प्रशिक्षण, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..
आशा सिंह, लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को आईपीएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। कुल 28 आईपीएस को स्थानांतरित किया गया है। मुरादाबाद स्थित बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सबरवाल को पर प्रोन्नत होने पर डीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण बनाया है।
कानपुर नगर की SP एलआईयू 34वीं वाहिनी की सेनानायक बनी
एडीजी यातायात के. सत्यनारायण को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा दिया गया है। बताते चलें कि वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए
आवेदन कर चुके हैं। आईजी यातायात सुभाष चंद्र दुबे को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में नियुक्त कर दिया गया है। कानपुर नगर में एसपी एलआईयू डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का सेनानायक बनाया गया है।
यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची
ये भी पढ़ें: UP: 3 जिलों के SP समेत 8 IPS के तबादले- हटाए गए कानपुर देहात और शामली SP
ये भी पढ़ें:...