Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: आईपीएस अपर्णा गुप्ता

UP : महोबा में दर्दनाक हादसा, 4 जिंदा जले-दो गंभीर, बाइकों की तेज टक्कर से लगी आग

UP : महोबा में दर्दनाक हादसा, 4 जिंदा जले-दो गंभीर, बाइकों की तेज टक्कर से लगी आग

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आज मंगलवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। दो बाइकों की तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे बाइकों में आग लग गई। एक महिला, पुरुष व दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं दो की हालत इलाज के दौरान गंभीर है। एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता भी घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचीं। एक महिला और बच्चे की हालत गंभीर जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बेलाताल-कुलपहाड़ लिंक रोड पर चितइयन गांव के पास हुआ है। बताते हैं कि एक बाइक पर एक परिवार के एक महिला और एक पुरुष और 8 साल के दो बच्चे सवार थे। https://samarneetinews.com/lucknow-cmyogi-met-the-mlas-of-chitrakootdham-division-today/ वहीं दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक की शायद पेट्रोल टंकी फट गई। इसके बाद दोनों बाइकों में भयंकर...
महोबा SP अपर्णा ने किया स्टेट टाॅपर को सम्मानित

महोबा SP अपर्णा ने किया स्टेट टाॅपर को सम्मानित

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, महोबा : यूपी बोर्ड 2023 के रिजल्ट में स्टेट में टाप करने वाले शुभ चपरा को आज महोबा एसपी अपर्णा गुप्ता ने सम्मानित किया। इसके अलावा 7वीं रैंक पाने वाले छात्र पुष्पराज को भी शाबाशी दी। इस मौके पर एसपी अपर्णा ने सभी बच्चों से इन मेधावियों से प्रेरणा लेकर बेहतर करने को कहा। एसपी ने कहा कि बाकी बच्चों को मेधावी बच्चों से सीख लेकर अपने लक्ष्य को तय कर आगे बढ़ना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मेधावी बच्चों के परिजन भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड : बांदा की बेटी अनुराधा की प्रदेश में 6वीं रैंक, अभावों के बीच खींची सफलता की बड़ी लकीर ये भी पढ़ें : UP Board Result : 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी और 12वीं में महोबा के शुभ बने टाॅपर  ...