 
            ‘डील’ पर कानपुर में MLC व महिला पुलिस अधिकारी में बहस-Video Viral
            
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में एमएलसी अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी में आज एक बात को लेकर बस हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, यह मामला उस समय शुरू हुआ जब एमएलसी पाठक की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को हथियार के साथ महिला पुलिस अधिकारी ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रवेश करने से मना किया। एमएलसी और वहां तैनात एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा के बीच बहस हो गई।
'डील' शब्द को लेकर शुरू हुई बहस
दरअसल, ग्रीन पार्क में आपरेशन सिंदूर कप क्रिकेट मैच के अवसर पर रविवार को एमएलसी पाठक वहां आमंत्रित थे। बताते हैं कि वहां पर तैनात एसीपी कैंट ने उनके गनर को हथियारों के साथ अंदर जाने से रोका।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुचीं बरेली, CMYogi ने किया स्वागत, IVRI में दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल
महिला अधिकारी बात कर ही रही थीं कि लोगों का कहना है कि एडीसीपी अंजली विश्वकर्...        
        
    