Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: आईएएस जे.रीभा

बांदा DM के निरीक्षण से हड़कंप, निर्माणाधीन विद्यालय की तकनीकि रिपोर्ट तलब-BSA देंगे साप्ताहिक रिपोर्ट

बांदा DM के निरीक्षण से हड़कंप, निर्माणाधीन विद्यालय की तकनीकि रिपोर्ट तलब-BSA देंगे साप्ताहिक रिपोर्ट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: डीएम श्रीमती जे. रीभा ने आज नरैनी के रगौली में निर्माणधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने काम की सुस्ती पर नाराजगी जताई। पीडब्ल्यूडी अभियंता से निर्माण संबंधित तकनीकि जांच रिपोर्ट तलब की है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी को निर्माण की माॅनिटरिंग कर साप्ताहिक प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सुस्ती पर नाराज, BSA करेंगे माॅनिटरिंग डीएम ने निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था सीएनडीएस यूनिट-48 के मौके पर अवर अभियंता को फटकारा भी। कहा कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराएं। अगर कोई लापरवाही मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। PWD अभियंता से मांगी तकनीकी जांच रिपोर्ट उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की तकनीकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बताते हैं कि  डीएम को शिकायत मिली थी कि नहरी क्ष...
Banda: जिला जज-DM और SP ने जिला कारागार का किया संयुक्त निरीक्षण 

Banda: जिला जज-DM और SP ने जिला कारागार का किया संयुक्त निरीक्षण 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज जिला जज देवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। वहां कि व्यवस्थाएं देखीं और कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं व सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस मौके पर जिला कारागार के जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम, जेलर राजेश मौर्या भी मौजूद रहे। बंदियों को दी गईं जरूरी जानकारियां-निशुल्क अधिवक्ता भी इस संयुक्त निरीक्षण में एडीजे श्रीपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सबसे पहले बैरक संख्या-6, 9ए, बी, उए, उबी, कारागार अस्पताल और पाकशाला का निरीक्षण किया। सभी बैरकों और पाकशाला का भी किया गया निरीक्षण सभी बैरकों में निरुद्ध बंदियों से बात करते हुए अधिवक्ता न होने की स्थिति में निशुल्क वकील उपलब्ध कराने की जानकारी दी। 3 बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता...
खबर का असर: महाराणा प्रताप चौराहा सेल्फी प्वाइंट का अतिक्रमण साफ-प्रशासन ने हटवाए अवैध होर्डिंग्स

खबर का असर: महाराणा प्रताप चौराहा सेल्फी प्वाइंट का अतिक्रमण साफ-प्रशासन ने हटवाए अवैध होर्डिंग्स

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: महाराणा प्रताप चौराहे पर सेल्फी प्वाइंट पर अतिक्रमण को लेकर 'समरनीति न्यूज' की खबर का बड़ा असर हुआ है। प्रशासन ने सेल्फी प्वाइंट पर लगे अवैध होर्डिंग्स हटवा दिए। इतना ही नहीं महाराणा प्रताप चौराहे के आसपास के अन्य अवैध होर्डिंग्स भी हटवाए गए हैं। आसपास के अवैध होर्डिंग्स भी हटाए यह कार्रवाई जिलाधिकारी जे.रीभा के निर्देशों पर की गई है। दरअसल, 'समरनीति न्यूज' ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। साथ ही "बांदा नगर पालिका का कारनामा, सेल्फी प्वाइंट बना अवैध होर्डिंग्स का अड्डा" शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। प्रशासन ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए चंद घंटों में अवैध होर्डिंग्स हटवाकर अतिक्रमण साफ करा दिया। इस तरह नगर पालिका की मनमानी पर डंडा भी चल गया। ये भी पढें: यूपी में 11 IPS के तबादले, दीपक कुमार बने आगरा के पुलिस कमिश्नर-कई SP बदले, पढ़ें लिस्ट.. htt...
‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर: DM ने पूरी टीम के साथ साड़ी-खप्टिहाकला खदानों पर मारा छापा

‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर: DM ने पूरी टीम के साथ साड़ी-खप्टिहाकला खदानों पर मारा छापा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पैलानी क्षेत्र में साड़ी और खप्टिहाकला खदानों में होने वाले अवैध खनन को उजागर करती 'समरनीति न्यूज' की खबर का बड़ा असर हुआ है। डीएम जे.रीभा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम ने साड़ी और खप्टिहाकला खदानों पर छापे मारते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों को खदानों पर कई बिना नंबर के ओवरलोड 18 ट्रक-डंपर मिले। इन वाहनों को पुलिस के सिपुर्द कराते हुए डीएम ने आरटीओ विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। बताते हैं कि साड़ी खदान मध्य प्रदेश के हिमांशू मीणा के नाम आवंटित है, इस खदान पर मध्य प्रदेश के बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन की गंभीर शिकायतें हैं। दोनों खदानों के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई इसे लेकर ग्रा...
बांदा में अवैध खनन पर चला डीएम का डंडा, इस खदान पर 3.28 करोड़ जुर्माना

बांदा में अवैध खनन पर चला डीएम का डंडा, इस खदान पर 3.28 करोड़ जुर्माना

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी जे.रीभा ने कार्रवाई की है। बांदा में पथरी बालू खदान के संचालक के खिलाफ प्रशासन ने करोड़ों का जुर्माना लगाया है। जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने पर प्रशासन ने खदान संचालक पर 3.28 करोड़ का जुर्माना लगाया है। संयुक्त टीम ने की छापेमारी राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने खदान पर छापा मारा था। संचालक द्वारा सीमा निर्धारण क्षेत्र के बाहर खनन कराया जा रहा था। न ही संचालक ने वहां पिलर लगवा रखे थे। जिलाधिकारी जे.रीभा के निर्देश पर एसडीएम सदर और खनिज अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। बताते चलें कि जिले की ज्यादातर खदानों पर अवैध खनन की शिकायतें मिलती रहती हैं। ये भी पढ़ें: UP: अय्याश प्रोफेसर के छात्राओं संग 59 अश्लील Video वायरल, अच्छे नंबर-नौकरी का लालच देकर कांड..  ये भी पढ़ें: अरे भाई बधाई हो! अपना सचिन पापा बन गया, पाकिस्तानी भाभी स...
Banda: नवागत DM जे. रीभा ने चार्ज संभाला, ये बताईं प्राथमिकताएं..

Banda: नवागत DM जे. रीभा ने चार्ज संभाला, ये बताईं प्राथमिकताएं..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा की नवागत जिलाधिकारी जे. रीभा ने आज शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। यहां उन्होंने कोषागार कार्यालय पहुंचकर चार्ज लिया। इस अवसर पर नवागत जिलाधिकारी श्रीमति जीभा ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों और योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताईं ये प्राथमिकताएं जन शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तार कराना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि शासन की योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बताते चलें कि अबतक आईएएस श्रीमती रीभा शासन में निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण पद पर कार्यरत रही हैं। आज जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। ये भी पढ़ें: यूपी में 31 IAS के तबादले, लखनऊ-कानपुर-बिजनौर समेत 14 जिलों में नए DM, पढ़े पूरी लिस्ट.. ये भी पढ़ें: बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला, IAS ...
बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला, IAS जे. रीभा बनीं नई जिलाधिकारी

बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला, IAS जे. रीभा बनीं नई जिलाधिकारी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला हो गया है। आईएएस जे.रीभा अब बांदा की नई डीएम बनाई गई हैं। वह अबतक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण रही हैं। वहीं नगेंद्र प्रताप को अब अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है। इसके अलावा 14 जिलों के डीएम बदले गए हैं। प्रदेश में कुल 31 आईएएस अधिकारियों का तबादले हुए हैं। देर रात हुए इन तबादलों से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस विभाग में भी कुछ तबादले हो सकते हैं। ये भी पढ़ें: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गर्दन-रीढ़ पर जख्म-अस्पताल में भर्ती https://samarneetinews.com/holiday-in-schools-of-up-class8-closed-on-16th-and-17thjanuary/  ...