Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: अवैध कब्जा

UP: भाजपा नेता की गुंडई, अवैध कब्जा हटाया तो चला दी गोली-घटना CCTV में कैद

UP: भाजपा नेता की गुंडई, अवैध कब्जा हटाया तो चला दी गोली-घटना CCTV में कैद

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में भाजपा नेता की गुंडई का मामला सामने आया है। पहले बांदा विकास प्राधिकरण के पार्क की जमीन पर गेट लगवाकर कब्जा जमाया। आसपास के लोगों की शिकायत पर डीएम ने जांच कर कब्जा हटवाया तो वहां पहुंचकर गोली चला दी। घटना की जानकारी पर सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ वहां पहुंचे। यह पूरी घटना कालूकुआं के पास तिंदवारी रोड की है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, 'समरनीति न्यूज' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मगर लोग घटना से हैरान हैं। पार्क पर कब्जे को लेकर हुई थी DM से शिकायत उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, लोगों का कहना है कि बांदा में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने पार्क की जमीन पर गेट लगाकर कब्जा कर लिया था। कुछ दिन पहले मोहल्ले के लोगों ने समाधान दिवस में...
Update : बांदा में सड़क पर माॅल संचालक का अवैध कब्जा, अफसरों के तेवर ढीले

Update : बांदा में सड़क पर माॅल संचालक का अवैध कब्जा, अफसरों के तेवर ढीले

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में चल रहे माॅल को लेकर हालात बेहद खराब हैं। एक भी माॅल ऐसा नहीं है जिसके भवन में पार्किंग हो या फिर सुरक्षा के पूरे उपकरण और उपाए हों। महानगरों की तर्ज पर माल के नाम पर दुकानों को सजाकर बैठे इनके संचालकों की खुलेआम दबंगई देखी जा रही है। सड़क के फुटफाट पर दो-दो जनरेटर, गेट भी बना डाला वहीं अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर तेजी दिखाने वाले बीडीए यानि बांदा विकास प्राधिकरण के भी अब तेवर ढीले पड़ गए हैं। वरना माॅल की बिल्डिंग में अगर पार्किंग नहीं तो निर्माण कैसे हो गया। बहरहाल, विभागों की करनी किसी से छिपी नहीं है। हम यहां बात करेंगे जिलाधिकारी आवास से चंद कदमों की दूरी पर चिल्ला रोड पर खुले एक बाजार की। इस बाजार का नाम मोए बाजार है। इसके संचालकों की दादागिरी बीच सड़क पर देखी जा सकती है। बाजार के होर्डिंग और गेट बनाकर सड़क के फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया गय...