
बांदा: अतर्रा तथागत स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण
समरनीति न्यूज, बांदा: तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राइमरी का वार्षिक परीक्षा फल वितरण हुआ। साथ ही अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव शरण कुशवाहा रहे। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूलों में पढ़कर देशभर में अपना और माता-पिता का नाम रोशन करते हैं।
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
समाज और राष्ट्र की उन्नति में शिक्षा का अहम योगदान होता है। अभिभावक अभिविन्यास में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अभिभावकों को बच्चों के चहुंमुखी विकास के गुरु भी बताए। प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि किरण कुशवाहा (एमडी) और श्रीमती राजा बाई कुशवाहा ने बच्चों को परीक्षा फल और पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें: बांदा में महिला हेडमास्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप-पुलिस जांच में जुटी
ये भी ...