
अखिलेश यादव बोले, आरक्षण खत्म करने की सरकारी साजिश है निजीकरण
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भाजपा सरकार पर आरक्षण को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि निजीकरण असल में सरकार की आरक्षण खत्म करने की एक बड़ी साजिश है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकारें, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर आरक्षण को दूसरे तरीके से खत्म करने की साजिश रच रही हैं। पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने कई सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंप दिया।
कहा, केंद्र के रास्ते पर ही यूपी की सरकार भी
अब उसी रास्ते में यूपी की भाजपा सरकार भी निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। सपा मुखिया ने अपने जारी बयान में कहा है कि भाजपा सरकारें पूंजीपतियों के लिए काम करती हैं।
https://samarneetinews.com/manager-manavsharma-fed-up-with-wifes-harassment-committed-suicide-in-agra/
कहा कि यूपी की भाजपा सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में...