Saturday, October 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: श्रीमति अल्पना ने बांदा जिला जज का संभाला कार्यभार

श्रीमति अल्पना ने बांदा जिला जज का संभाला कार्यभार

श्रीमति अल्पना ने बांदा जिला जज का संभाला कार्यभार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में नवागत जिला जज श्रीमती अल्पना ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया। जिला जज के प्रथम आगमन पर सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। न्यायिक अधिकारियों ने किया स्वागत इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी में अपर जिला जज चंद्रपाल प्रथम, विशेष न्यायाधीश आवश्यक वस्तु अधिनियम छोटेलाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन पवन सिंह तोमर, सिविल जज जूनियर डिवीजन शुभांशु दास मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बांदा में सेवर ऑफ लाइफ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित  https://samarneetinews.com/in-banda-girlstudents-took-over-dm-and-adms-chairs-and-gave-instructions/ https://samarneetinews.com/saver-of-lifes-annual-function-organised-in-banda/ https://sam...