हाथरस केस CBI ने किया टेकओवर, योगी सरकार की थी सिफारिश
समरनीति न्यूज, डेस्क : यूपी का चर्चित हाथरस केस अब सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है। यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी। अब जल्द ही सीबीआई इस केस की जांच अपने स्तर से शुरू कर देगी। अबतक हाथरस केस की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी।
अबतक एसआईटी कर रही थी मामले की जांच
हालांकि, एसआईटी टीम को यूपी सरकार ने 10 दिन और समय दिया था, लेकिन अब मामले में सीबीआई जांच भी शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि रविवार या सोमवार से सीबीआई मामले में अपने जांच शुरू कर देगी। जांच का जिम्मा सीबीआई की गाजियाबाद टीम को सौंपा गया है।
3 अक्टूबर को सीएम योगी ने की थी सिफारिश
बताते चलें कि सीएम योगी ने बीती 3 अक्टूबर को मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। हालांकि, गैंगरेप पीड़िता की भाभी की ओर से कहा गया था कि वे लोग सीबीआई जांच नहीं चाहते हैं, बल्कि केस की न्यायिक जांच जज की निगर...



