यूपी में फिर कोहरे का कहर, बिजनौर में सड़क हादसे में चार की मौत
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के बीच कोहरा जानलेवा बना है। बिजनौर जिले में कोहरे ने फिर कहर ढाया है। नांगलसोती थाना क्षेत्र में घने कोहरे में क्रेटा कार और डंपर की टक्कर हो गई। इससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में क्षेत्र के प्रसिद्ध हजरत कारी इकबाल भी शामिल हैं।
हादसे से परिवारों में कोहराम मचा
जानकारी के अनुसार, रविवार रात मंडावली में एक धार्मिक जलसा था। इसमें शामिल होने के लिए नांगलसोती थाने के गांव सराय आलम के हजरत कारी इकबाल, राहतपुर के सलाऊद्दीन, अशफाक, अहतसाम भी शामिल होने गए थे।
ये भी पढ़ें: मौसम अलर्ट! यूपी के इन जिलों में घने कोहरे और शीत लहर की चेतावनी..
अभिपुरा के पास उनकी कार पीछे से डंपर में जाक टकराई। चारों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस हादसे से परिवारों में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़...
