यूपी में दो बड़े एनकाउंटर: अधिवक्ता हत्याकांड का आरोपी सिराज ढेर-बुलंदशहर में भी मारा गया ईनामी
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते चंद घंटों में दो बड़े एनकाउंटर हुए हैं। एक एनकाउंटर सहारनपुर में यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने किया है। इसमें अधिवक्ता हत्याकांड का 1 लाख का ईनामी बदमाश सिराज मारा गया है। मुठभेड़ सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में हुई। दूसरा एनकाउंटर बुलंदशहर में हुआ। वहां जुबैर नाम का ईनामी ढेर हो गया है।
सुल्तानपुर में अगस्त 2023 में हुई थी अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या
जानकारी के अनुसार, मारा गया बदमाश सिराज सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का था। एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि सिराज बड़ी वारदात को अंजाम देने सहारनपुर पहुंचा है। इस सूचना पर टीम ने गंगोह क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश शुरू की।
1 लाख का ईनाम होने बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था बदमाश सिराज
तभी खुद को घिरा देख बदमाश सिराज ने गोली चलाना शुरू कर दिया। मगर जवाबी कार्रवाई में घायल हो गय...
