यूपी: 3 सगी बहनों के शव कुएं में मिले, खेलते-खेलते हुई थीं लापता
समरनीति न्यूज, महोबा: बुंदेलखंड के महोबा जिले से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव में तीन सगी बहनों के शव कुएं से बरामद हुए हैं। बताते हैं कि तीनों घर के बाहर से खेलते हुए अचानक गायब हुईं थीं। गांव के लोग घटना को संदिग्ध मान रहे हैं।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
उधर, सूचना पर महोबा एसपी प्रबल प्रताप सिंह व अपर एसपी वंदना सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, आरी गांव के रम्मू अहिरवार की तीन बेटियां 7 वर्षीय रूचि, 5 वर्षीय पुष्पा व 3 वर्षीय दीक्षा बीती शाम घर के बाहर खेल रही थीं।
घटना को संदिग्ध मान रहे ग्रामीण
बाद में तीनों बहनें लापता हो गईं। काफी देर तक परिवार के लोगों ने तलाश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों के साथ बच्चियों की तलाश शुरू की। बाद में ललौनी रोड पर एक खेत में बने कुएं में तीनों के श...
