
मेरठ: टोल प्लाजा पर सैनिक की पिटाई पर तगड़ा एक्शन, लाइसेंस रद्द-20 लाख जुर्माना-6 गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, लखनऊ: टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी और दुर्व्यवहार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मेरठ में रविवार रात करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा पर एक सैनिक के साथ टोलकर्मियों ने गुंडागर्दी की। गोटका निवासी सेना के जवान कपिल से टोल प्लाजा कर्मचारियों ने गुंडई करते हुए आईकार्ड-मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्हें बांधकर डंडों और राड से बेरहमी से पीटा। बचाने आए चचेरे भाई की भी बुरी तरह से पिटाई की।
सेना ने जारी किया बयान- विधायक ने दिया धरना
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। सरधना पूर्व विधायक संगीत सोम धरने पर बैठ गए। सेना ने बयान जारी कर कार्रवाई को कहा। मेरठ पुलिस से संपर्क कर सेना ने रिपोर्ट लिखाई। इसके बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) पर कार्रवाई का भारी दवाब पड़ा।
ग्रामीणों ने किया हंगामा-NHAI का आया बयान
इसके बाद NHAI ने एक्शन लेते हुए...