
UP: मैनपुरी में मंदिर में छात्रा को मारी गोलियां-सैयारा देखकर राक्षस बना सिरफिरा युवक
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आज एक खौफनाक घटना सामने आई। सैयारा फिल्म देखकर एक सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्यार में मंदिर में घुसकर छात्रा को ताबड़तोड़ गोलियां मारीं। गंभीर हालत में छात्रा को सैफई रेफर कर दिया गया है। वारदात कर भागे सिरफिरे को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही एनकाउंटर में धर-दबोचा। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
करनी पर कोई पछतावा नहीं, हंसता दिखा आरोपी
हालांकि, गोली लगने के बाद भी सिरफिरा राहुल दिवाकर हंसता दिखाई दिया। इससे साफ है कि उसे अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं रहा एसपी गणेश साहा ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
मैनपुरी के चौथियाना मोहल्ले में वारदात से सनसनी
जानकारी के अनुसार, यूपी के मैनपुरी के मोहल्ला चौथियाना में रानी मंदिर के गर्भगृह में आज छात्रा दिव्यांशी राठौर (21) पूजा कर रही थी। इसी बीच आर...