Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा स्टेडियम ट्रेनीज टीम ने नरैनी क्रिकेट क्लब को 248 रनों से हराया

क्रिकेट: बांदा स्टेडियम ट्रेनीज टीम ने नरैनी क्रिकेट क्लब को 248 रनों से हराया 

क्रिकेट: बांदा स्टेडियम ट्रेनीज टीम ने नरैनी क्रिकेट क्लब को 248 रनों से हराया 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टेडियम ट्रेनीज की टीम ने नरैनी क्रिकेट क्लब की टीम को को 248 रनों से बड़े अंतर से हराया। क्रिकेट प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेडियम ट्रेनीज ने पहले बल्लेबाजी करते कुल 288 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें यशवर्धन के 103 रन नाट आउट रहे। 41 रनों पर पूरी टीम आल आउट वहीं शिवा ने 27 रन और मयंक ने 22, अंकुर ने 17 रन, आयुष 16 रनों का योगदान दिया। जवाबी बल्लेबाजी में नरैनी क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 41 रनों में आल आउट हो गई। स्टेडियम ट्रेनीज के गेंदबाज अभय और प्रबल रौनक ने 3 -3 विकेट लिए। ये भी पढ़ें: बांदा खेल स्टेडियम 13 साल से दुर्दशा का शिकार स्विमिंग पूल-क्रिकेट पिच भी टूटी-फूटी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन धनंजय करवरिया और मनोज मिश्रा ने किया। मैच के दौरान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ जमा खा...