बांदा विधायक ने SIR को लेकर मतदाता सूची का किया अध्यन
समरनीति न्यूज, बांदा: सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने एसआईआर को लेकर आज बूथवार मतदाता सूची का सघन अध्ययन किया। मतदाता सूची के शुद्धिकरण व विशेष पुनरीक्षण कार्य को सदर विधायक जीजीआईसी व खिन्नीनाका विद्यालय में कैंप में पहुंचे। इस दौरान नगर अध्यक्ष और संबंधित बीएलओ भी मौजूद रहे। इसके अलावा ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, रजत सेठ, विनोद जैन, राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: हड़कंप: बांदा DM की बड़ी कार्रवाई, बुल्डोजर से अवैध प्लाटिंग वाली ‘रानीदुर्गावती ग्रीन सिटी’ ध्वस्त
ये भी पढ़ें: Breaking News: एनकाउंटर में बांदा मेडिकल कालेज से भागा कैदी अतुल सिंह गिरफ्तार
https://samarneetinews.com/prisoner-who-escaped-from-banda-medical-college-arrested-in-encounter/
https://samarneetinews.com/banda-dm-j-reebhas-action-stirred-up-panic-bulldozers-run-on-illegal-plotting-of-ajitgup...
