Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में हाइवे पर काली थार में पकड़े गए 3 युवक-अवैध पिस्टलें-मैग्जीन बरामद

बांदा: हाइवे पर काली थार में पकड़े गए 3 युवक-अवैध पिस्टलें-मैग्जीन बरामद

बांदा: हाइवे पर काली थार में पकड़े गए 3 युवक-अवैध पिस्टलें-मैग्जीन बरामद

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: हाइवे पर देहात कोतवाली पुलिस ने एक काली थार गाड़ी से 3 युवकों संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से तीन अवैध पिस्टलें, कारतूस, मैग्जीन आदि बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि तीनों ही कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेजा जा रहा है। मवई बाईपास पर ढाबे के पास खड़ी थी काली थार जानकारी के अनुसार, एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी क्रम में देहात कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे बीती रात क्षेत्र में फोर्स के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बताते हैं कि मवई बाईपास चौराहा पर देव ढाबा के पास एक काले रंग की थार गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। संदेह के आधार इंस्पेक्टर ने गाड़ी की चेकिंग शुरू कराई। तीनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज रही पुलिस थार में तीन युवक बैठे मिले। तीनों से पूछताछ शु...