Thursday, January 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में सिपाही ने कुल्हाड़ी से पत्नी-बेटी पर किया हमला बच्ची की मौत-महिला रेफर

बांदा में बड़ी वारदात, सिपाही ने कुल्हाड़ी से पत्नी-बेटी पर किया हमला, बच्ची की मौत-महिला रेफर

बांदा में बड़ी वारदात, सिपाही ने कुल्हाड़ी से पत्नी-बेटी पर किया हमला, बच्ची की मौत-महिला रेफर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में देर रात एक सिपाही ने कुल्हाड़ी से पत्नी-बेटी पर हमला कर दिया। बेटी की मौत हो गई, वहीं पत्नी को डाॅक्टरों ने कानपुर रेफर किया है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद से सिपाही भी लापता है। उसका मोबाइल व अन्य कागज यमुना किनारे मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि वह भी यमुना में कूद गया है। घटना से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। मर्का कस्बे में पारिवारिक कलह में वारदात जानकारी के अनुसार, पीएसी का सिपाही गौरव मर्का थाना क्षेत्र में पीआरवी 112 में चालक के रूप में तैनात है। बताते हैं कि वह अपनी पत्नी शिवानी (32) और बेटी 3 साल की परी के साथ मर्का कस्बे में किराये के मकान में रहता था। बुधवार दोपहर वह अपनी पत्नी व बच्ची को कस्बे में आयोजित मकर संक्रांति मेला दिखाने ले गया। ये भी पढ़ें: यूपी: दो होटलों में देह व्यापार का खुलासा, 7 युवतियों ...