Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में दो भाइयों की बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत

दर्दनाक: बांदा में दो भाइयों की बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत 

दर्दनाक: बांदा में दो भाइयों की बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में शुक्रवार का दिन हादसों वाला रहा। सुबह दो भाई-बहनों की बारिश में घर ढहने से मौत की खबर आई। वहीं दोपहर को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो भाइयों की मौत की खबर ने सभी को दुखी कर दिया। तिंदवारी के परसौड़ा की घटना जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव स्थित उसरा नाला से पपरेदा, मिरगाहनी, बछेउरा, आदि गांवों का पानी निकला है। बीते दो दिन से लगातार बारिश नाला उफनाया हुआ है। इसका पानी पास में बने गड्ढे में भरा था। बताते हैं कि शुक्रवार सुबह परसौड़ा के पप्पू वर्मा के बेटे किशन (12) और उसका छोटा भाई लवकुश (10) के साथ नाला देखने गए थे। हादसे से परिवार में कोहराम तभी वहां पैर फिसलने से लवकुश गड्ढे में डूब गया। बड़ा भाई बचाने के चक्कर में डूब गया। दोनों की मौत हो गई। गोताखोर-एनडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला। बत...