
बांदा में एनकाउंटर, हापुड़-बागपत के 7 बदमाश लाखों के जेवर-नगदी व हथियारों के साथ गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बसों, टेंपो और वाहनों में महिलाओं को टारगेट करने वाले 7 बदमाशों को एनकाउंटर में पकड़ा है। इनमें से एक मोहसिन नाम के बदमाश को पुलिस की गोली भी लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये बदमाश मुजफ्फरनगर, बागपत और हापुड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
ASP शिवराज ने दी जानकारी
इसकी जानकारी एएसपी शिवराज ने दी। जानकारी के अनुसार, मटौंध थाना पुलिस और एसओजी ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के 7 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है।
बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपए का सोना, चांदी और नगदी बरामद की है। साथ ही अवैध तमंचे, कारतूस के अलावा चोरी का बाकी सामान बरामद किया है। बदमाशों ने बांदा, हमीरपुर, महोबा आदि आसपास के जिलों में कई घटनाओं को स्...