
बांदा में इंदिरानगर-कालूकुआं और स्टेशन से चोरी 7 बाइकों के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में इस समय वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि चेकिंग में शहर कोतवाली पुलिस ने 3 और अतर्रा पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ा है। इनके कब्जे से शहर के इंदिरनगर, कालूकुआं, रेलवे स्टेशन और बिसंडा व नरैनी से चोरी सात बाइकें बरामद की गई हैं।
दो बाइकों के मालिकों का पता चला
इनमें से दो के मालिकों की पहचान भी हो गई है। बाकी बाइक मालिकों का पता किया जा रहा है। बताते हैं कि पकड़े गए बाइक चोर अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के कब्जे से तमंचे-कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
शहर के खुटला, काशीराम कालोनी..
पकड़े गए बाइक चोरों की पहचान शहर के इंद्रानगर काशीराम कालोनी के अरशद, विनय रैकवार तथा शहर के खुटला के रहने वाले सरफराज के रूप में हुई है। वहीं अतर्रा में पकड़ गए अभियुक...