
यूपी के बाद गठबंधन की राह पर बिहार, तेजस्वी ने लिया माया से आशीर्वाद, कहा- मोदी के आगे घुटने न टेकने के कारण जेल में पिता
समरनीति न्यूज, लखनऊः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले यूपी में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। इनका असर देशभर की राजनीतिक पर पड़ना शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। यह मुलाकात लगभग 1 घंटे 20 मिनट तक चली। इस बैठक को यूपी से लेकर बिहार तक गठबंधन के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अबतक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
मुलाकात के बाद बीजेपी पर जमकर बोला हमला
इस मुलाकात में तेजस्वी यादव ने मायावती के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। साथ ही कहा कि मायावती काफी बड़ी नेता हैं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। बैठक के बाद मायावती और तेजस्वी दोनों मीडिया से भी मिले। मीडिया के सामने दोनों नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला।
ये भी पढ़ेंः मायावती-अखिलेश ने संयुक्त प्रेसवार्ता में किया ...