UP: iPhone के लिए छात्रा ने दी जान, घर में मचा कोहराम
समरनीति न्यूज, जालौन: एक 11वीं की छात्रा ने आईफोन के लिए सुसाइड कर ली। घटना जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुसमिलिया की है। फोन न मिलने पर इतनी नाराज हुई कि उसने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोन टूटने पर नए फोन की थी जिद्द
बताते हैं कि मृतका छात्रा माया (18) राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। कुछ दिन पहले उसका मोबाइल टूट गया था। वह नया फोन दिलाने की जिद्द कर रही थी। मगर उसे आईफोन ही चाहिए था।
ये भी पढ़ें: बांदा: सिगरेट पीता देख पिता ने मारा थप्पड़, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम
आर्थिक दिक्कत के कारण पिता तुलसीराम राजपूत ने कुछ दिन रुकने को कहा। बताते हैं कि छात्रा ने शुक्रवार तक फोन न मिलने पर बुरा अंजाम होने की बात कही।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
शनिवार को घर पर अकेली थी। तभी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उरई फिर झांसी मेडिकल कालेज ले जाया ग...
