
फतेहपुरः बांदा-टांडा हाइवे पर गिट्टी लदे ट्रक से कुचलकर दो की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा/फतेहपुरः तड़के सुबह बांदा-टांडा हाईवे पर कटका बाईपास के पास ट्रक का पंचर पहिया बदल रहे चालक और क्लीनर दूसरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। एक ने मौके पर ही कुछ देर बाद दम तोड़ दिया, जबकि खलासी संदीप ने कानपुर रेफर होने के बाद रास्ते में दम तोड़ा। मौके पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि हादसा करने वाला ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ट्रक का पहिया बदलते वक्त दूसरे ट्रक ने रौंदा
बताया जाता है कि रायबरेली जिले के लालगंज कस्बा निवासी मोहम्मद जानी पुत्र नौशाद (35) बांदा से ट्रक में बालू लेकर फतेहपुर जा रहे थे। कटका बाईपास पर ट्रक पंचर हो गया। ट्रक खड़ा करके वे लोग पहिया बदलने लगे। खलासी रवि...