जानिए! बांदा के नए जेल अधीक्षक अनिल गौतम को..
समरनीति न्यूज, बांदा: खतरनाक अपराधियों को कैद में रखने वाली बांदा जेल की गिनती यूपी की अति संवेदनशील जेलों में होती है। यही वजह है कि यहां तैनात होने वाले अधिकारी भी अलग पहचान रखते हैं। 26 दिसंबर 2024 को नवागत जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने बांदा कारागार का चार्ज संभाला है। आप भी जानिए कौन हैं बांदा के नए जेल अधीक्षक।
2016 बैच के जेल अधिकारी श्री गौतम
दरअसल, 2016 बैच के जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम मूलरूप से बदायूं जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बरेली कालेज (बरेली) से Bsc की पढ़ाई की। फिर इसके बाद समाज शास्त्र से परास्नातक किया।
'सकारात्मकता से सुधार प्राथमिकता'
जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने कहा कि उनका पूरा प्रयास यही होगा कि बंदियों में सकारात्मक बदलाव लाया जाए। ताकि जेल से वापस लौटकर समाज की मुख्यधारा में जुड़े सकें। श्री गौतम ने बताया कि जेल में इस
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः बा...
