Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: गैस रिसाव

बांदा में गैस रिसाव से भड़की आग, दो सगे भाइयों समेत सात झुलसे

बांदा में गैस रिसाव से भड़की आग, दो सगे भाइयों समेत सात झुलसे

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण अचानक कमरे में आग भड़क उठी। आग की लपटें देखकर परिवार के लोग बुझाने के लिए कमरे के अंदर घुस गए। कमरे में पहुंचने पर सभी बुरी तरह से झुलस गए। घायलों का मटौंध स्वास्थ केंद्र में उपचार कराया गया। बाद में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। अछरौड़ गांव निवासी इंद्रजीत के मकान में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर कमरे में रखा हुआ था। उस पर रेगुलेटर भी लगा था। देर शाम गैस रिसाव के कारण आग भड़क उठी। मटौंध थाना क्षेत्र के अछरौड़ गांव में हुई घटना   गैस रिसाव होने के कारण आग फर्श पर नीचे-नीचे जल रही थी। तभी इंद्रजीत की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया। शोर मचाने पर परिवार की रामसखी (18), उसकी बहन साधना (8) और भाई धर्मेन्द्र (11), रामजी (28), इंद्रजीत (50) पुत्रगण ढोला, वीरू पुत्र (12) पुत्र इंद्रजीत, लोकेश (12) पुत्र छोटेलाल सभी लोग कमरे में आकर आग बुझ...