यूपी में दर्दनाक हादसा, मां और चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत-छह लोग घायल
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रसेवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। दो कारों की टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक मरने वालों में मां और उनके चार बच्चे शामिल हैं। हादसे में पांच लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत बेहद गंभीर है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे हैदरगढ़ के डीह गांव के पास सड़क हादसा हुआ। इसमें आजमगढ़ में तैनात वाराणसी के रहने वाले कांस्टेबल जावेद अशरफ की पत्नी गुलिस्ता (49), पुत्री समरीन (22), इल्मा (12), इश्मा (6) और पुत्र जियान (10) सीएनजी वैगन आर कार से आजमगढ़ से लखनऊ आ रहे थे।
बताते हैं कि कार को जावेद के साले मऊ के खानपुर घोसी निवासी जिशान (30) चला रहे थे। बताते हैं कि जिशान ने प...


