बांदा में लापता BA छात्रा का शव बंद कमरे में मिलने से सनसनी, अपहरण कर हत्या का आरोप
समरनीति न्यूज, बांदा: घर से कालेज जाने के लिए निकली छात्रा लापता हो गई। आज चौथे दिन उसका शव शहर की काशीराम कालोनी में एक बंद कमरे में मिला। बताते हैं कि आसपास के लोगों ने कमरे से बदबू आने की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर कमरा खुलवाया तो भीतर छात्रा का शव पड़ा था। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। वहीं मृतका के परिजनों ने अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है।
3 दिन पहले कालेज के लिए निकली थी घर से
जानकारी के अनुसार, खांईपार निवासी ताहिर मोहम्मद की बेटी 24 वर्षीय हिना बानो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में बीए अंतिम
वर्ष की छात्रा थीं। वह 3 दिन पहले कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।
कमरे से बदबू आन...
