अच्छी खबर: हार्ट अटैक के मरीजों को अब निशुल्क लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में स्वास्थ्य विभाग ने हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। अब जिला अस्पतालों एवं प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हार्ट अटैक के मरीजों को 40 हजार कीमत वाला इंजेक्शन निशुल्क लगेगा। बताते हैं कि कि बाजार में इस इंजेक्शन की कीमत 40 से 50 हजार रुपए तक भी है। पहले यह व्यवस्था कुछ चुनिंदा अस्पतालों में ही थी।
हार्ट अटैक के मरीजों के लिए जीवन रक्षक का काम करता है यह इंजेक्शन
मगर अब प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इंजेक्शन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि प्रदेश के लगभग हर अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीज आते हैं।
ये भी पढ़ें: UP: बदायूं में शादी से पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत, मातम में बदलीं खुशियां
मगर जबतक इन्हें कार्डियोलॉजी विभाग तक ले जाया जाता है, अक्सर देर हो जाती है। इसलिए सरकार ने...
