
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में धीरेंद्र शास्त्री की पांच दिवसीय कथा का 20 जनवरी को समापन हुआ। कथा में भाजपा नेता एवं गोंडा के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह भी आए थे। बताते हैं कि रात में बीजेपी नेता ब्रजभूषण और प्रवीण सिंह के समर्थक होटल में रूम को लेकर आपस में ही भिड़ गए। होटल अर्बिट में लेकर दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले और फिर सड़क पर भी मारपीट हुई।
होटल के कमरे से सड़क तक चले जूते लात-गाड़ी का शीशा तोड़ा

हालात इतने बिगड़ गए कि ब्रजभूषण सिंह की गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला गया। होटल से लेकर सड़क तक मारपीट हुई। जमकर फजीते हुए। उधर, सीओ सिटी (IPS) मेविस टाॅक का कहना है कि होटल दोनों ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है।
होटल संचालक ने पुलिस को दी जानकारी, फोर्स मौके पर पहुंचा

जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री कथा के आयोजक प्रवीण सिंह ने वीआईपी गेस्ट के लिए होटल आर्बिट में रूम बुक कराए थे। बताते हैं कि मंगलवार रात एक रूम में बृजभूषण सिंह के समर्थक मौजूद थे। इसी बीच आयोजक के समर्थक भी वहां पहुंचे और रूम अपने नाम बुक होने की बात कहते हुए खाली करने को कहा।
आपसी समझौते से निपटा मामला-घटनाक्रम को लेकर चर्चाएं

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस और फिर मारपीट शुरू हो गई। पहले होटल में मारपीट हुई। फिर सड़क पर भी लात-घूंसे चले। कुछ लोगों के कपड़े भी फट गए। कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आईं। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ ऐसे किसी वीडियो भी की पुष्टि नहीं करता है।
घटनाक्रम को लेकर शहर में हो रहीं हैं तरह-तरह की चर्चाएं
वहीं सूत्रों का कहना है कि पूर्व सांसद ब्रजभूषण सिंह के लोगों को चोटें आई हैं। घटना काफी गंभीर है। उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में शौर्य प्रताप सिंह, निखिल और अभिषेक के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। घटना को लेकर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
ये भी पढ़ें: Banda: दुनिया चांद पर और बांदा में भूत नाचें..चर्चा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा
बांदा में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह, परिचितों के घर पहुंचे-कथा भी सुनी
Banda: दुनिया चांद पर और बांदा में भूत नाचें..चर्चा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा
