समरनीति न्यूज, लखनऊ: पद्मश्री एवं लोक गायिका मालिनी अवस्थी को खास सम्मान मिला है। प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का 138वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने लोक गायिका मालिनी अवस्थी को मानद उपाधि से सम्मानित किया। समारोह सीनेट परिसर स्थित सभागार में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी को आनरोस काजा की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। लोक गायिका श्रीमती अवस्थी ने कहा कि इस सम्मान के लिए वह समस्त विश्वविद्यालय परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करती हैं।
ये भी पढ़ें: मालिनी अवस्थी के लोक गीतों पर झूमा तंजानिया भी, हिंदी दिवस पर..
मालिनी अवस्थी के लोक गीतों पर झूमा तंजानिया भी, हिंदी दिवस पर..