
समरनीति न्यूज, लखनऊ: समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स (x) एकाउंट हैंडलर पर शनिवार को एफआईआर दर्ज हो गई। यह एफआईआर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक, भद्दी टिप्पणी करने के मामले में हजरतगंज थाने में दर्ज हुई। दरअसल, यह टिप्पणी इतनी अमर्यादित है कि यहां इसका पूरी तरह से जिक्र करना भी ठीक नहीं होगा।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को लिखी यह बात..
इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को टैग करते हुए अपने एक्स (x) एकाउंट पर लिखा कि -‘अखिलेशजी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है। लोकतंत्र में सहमति-असहमति, आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे, पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे?
धमकी भरे अंदाज में सपा के एक्स एकाउंट से हटाया गया ट्वीट
क्या आदरणीय डिंपल जी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? डिप्टी सीएम श्री पाठक की इस टिप्पणी के बाद सपा के एक्स एकाउंट से उस पोस्ट को
ये भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल : पार्टी में साड़ी पहनकर नाच रहा था चोर, पुलिस ने आकर उठाया घूंघट, फिर..
यह कहते हुए धमकी भरे अंदाज में हटाया गया कि हम तो ट्वीट डिलीट कर दे रहे हैं, लेकिन आप आइंदा से डीएनए की भाषा का इस्तेमाल करने से पहले सोचिएगा…जब आप किसी कांच के पर पत्थर मारते हैं, तो पलटकर टुकड़े भी ऊपर आते हैं।
हजरतगंज थाने में हुई सपा मीडिया सेल एक्स हैंडलर पर FIR
उधर, भाजपा के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने शनिवार को समर्थकों के साथ हजरतगंज थाने में पहुंचकर रिपोर्ट लिखे जाने की मांग की। एसीपी का कहना है कि तहरीर के आधार पर एक्स अकाउंट हैंडलर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में छानबीन शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, चौंकाने वाला यह मामला..
पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, चौंकाने वाला यह मामला..
