समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बघरा बाईपास पर आज बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे भीषण हादसा हो गया। एक कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। ये लोग अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे हुए शवों को बाहर निकाला।
शवों की हालत देखकर हर कोई सहम सा गया। मुजफ्फरनगर के पानीपत-खटीमा हाइवे के बघरा बाईपास पर आज सुबह यह हादसा हुआ। हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं। सभी हरियाणा के करनाल जिले के फरीदपुर के रहने वाले हैं, जो अस्थि विसर्जन को हरिद्वार जा रहे थे। परिवार के 6 लोगों की मौत से परिजन रोते-बिलखते वहां पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Bijnor: नगीना सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डाॅ. रोहिणी ने दी आत्महत्या की धमकी
Bijnor: नगीना सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डाॅ. रोहिणी ने दी आत्महत्या की धमकी
यूपी में कोई सुरक्षित नहीं…अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री गायत्री पर जेल में हमले पर दिया बयान
संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा