
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संभल पुलिस ने मस्जिद के एक पापी ईमाम को तीन मासूम भाइयों का शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मथुरा में एक पुजारी नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, रामपुर जिले के टांडा में मस्जिद में दीनी तालीम हासिल करने वाले तीन मासूमों बच्चों के साथ संभल स्थित एक मस्जिद का इमाम फरहान उर्फ फैजान (निवासी टांडा) गिरफ्तार हुआ है।
संभल में मस्जिद का इमाम हुआ गिरफ्तार
आरोप है कि वह मस्जिद के ही एक कमरे में बच्चों को लेकर जाकर उनके साथ गंदा काम करता था। विरोध पर मारता-पीटता था। परेशान होकर बच्चों ने अपनी मां को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: अमरोहा: तेंदुए ने 6 ग्रामीणों पर किया हमला, भीड़ ने घेरकर तेंदुआ मारा-थाने पर हंगामा
इसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी का कहना है कि आरोपी इमाम फरहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।
मथुरा में सीबीआई ने एक पुजारी को पकड़ा
उधर, एक अन्य मामला मथुरा से जुड़ा है। बीते 10 साल से मंदिर का पुजारी बना श्याम बिहारी 12 साल तक की बच्चियों को बहाने से सफाई आदि के काम के लिए बुलाता था। फिर कमरे में ले जाकर उन्हें पोर्न दिखाता था। उनका यौन शोषण भी करता था। सीबीआई ने बीती 17 जून को मुकदमा दर्ज कर 19 जून को बाटी गांव में मंदिर के पुजारी श्याम बिहारी के आवास पर छापा मारकर उसे पकड़ा। साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए थे। इनमें बच्चों के यौन उत्पीड़न के वीडियो व आपत्तिजनक सामग्री मिली थी। सीबीआई पुजारी को लेकर चली गई थी। आज फिर सीबीआई टीम ने पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी: सिफारिशें धड़ाम, DM से विवाद में निपटे CMO हरिदत्त नेमी, निलंबन के बाद अब लगाए आरोप
ये भी पढ़ें: अवैध संबंधों में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट-सिर को नुकीले हथियार से गोदा
UP Weather: पश्चिमी यूपी समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट-ललितपुर में सबसे ज्यादा..
