
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। यह छापेमारी बरेली के इज्जत नगर क्षेत्र के संजय नगर में स्थित ‘संभव’ होटल पर हुई। पुलिस ने वहां सात महिलाओं और 3 पुरुषों को गंदा काम करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं। सभी अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
संचालिका ज्योति पटेल और रेशमा मौके से फरार

बताते हैं कि इस सेक्स रैकेट की सरगना होटल संचालिका ज्योति अपनी सहेली के साथ मौके से भागने में कामयाब हो गई। वह एक स्थानीय सत्तापक्ष नेता की बहन बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से 10 मोबाइल, शक्तिवर्धक दवाइयां और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं।
10 फोन 80 हजार से ज्यादा कैश और आपत्तिजनक चीजें
जानकारी के अनुसार, सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने फोर्स के साथ संभव होटल पर छापा मारा। वहां सात महिलाएं और चार पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
सांकेतिक फोटो।इन लोगों के कब्जे से 82500 रुपए कैश, 10 मोबाइल, सेक्सवर्धक दवाइयां, मेकअप का सामान, एंट्री रजिस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।
दिल्ली-राजस्थान और दूसरे प्रांतों से भी बुलाते थे लड़कियां
होटल को पुलिस ने ताला लगाकर बंद कर दिया है। पुलिस पूरे रैकेट की जांच कर रही है। पुलिस का शक है कि इस सेक्स रैकेट का नेटवर्क दूसरे जिलों में भी फैला हो सकता है। साथ ही राजनीतिक लोग भी इससे जुड़े हो सकते हैं।

पुलिस का कहना है कि होटल से पकड़े गए रैकेट में राजस्थान, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल से भी महिलाएं व युवतियां बुलाई जाती थीं। इस युवतियों को शहर में किराये पर मकान लेकर रखा जाता था।
शहर में किराये के मकान में रखते थे युवतियां को
ग्राहकों की आधी रकम इन्हें भी दी जाती थी। पुलिस ने लखनऊ की आशिया, पश्चिम बंगाल की सपना व अजमीरा और दीपिका माथा, झारखंड की माही, राजस्थान की पल्लवी, बदायूं की मोनिका को मौके से गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ जारी है।
सफेदपोश का जुड़ाव भी आया सामने, जांच जारी

वहीं मौके से संजय नगर के सुमित शर्मा, शेरगढ़ मोहम्मदपुर के चन्नू खां, अभयपुर भोजीपुरा के गौस मोहम्मद को देह व्यापार करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि इस सेक्स रैकेट की सरगना मेघा सिटी इज्जतनगर की रहने वाली ज्योति पटेल है।
रजिस्टर के जरिए नेटवर्क खंगाल रही है पुलिस
वहीं छोटी बिहार इज्जतनगर की रेशमा भी इसमें शामिल है। दोनों मौके से भाग निकली हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इज्जतनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस सैक्स रैकेट में एक सफेदपोश का जुड़ाव भी सामने आया है।
होटल संचालिका का भाई सत्ताधारी जनप्रतिनिधि..
होटल से मिले रजिस्टर के जरिए इसमें शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

वहीं जिस ज्योति के होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है, उसका भाई भी बीजेपी का जन प्रतिनिधि है। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि कौन-कौन से नेता इसमें संलिप्त थे।
रिशेप्सनिस्ट मोनिका बिना एंट्री देती थी कमरे
सूत्रों का कहना है कि ज्योति पटेल और उसकी सबसे खास रेशमा अपने रसूख पर रईसजादों और प्रभावशाली लोगों को होटल बुलाकर ऐश कराती थीं।

बताते हैं कि होटल की रिशेप्सनिस्ट मोनिका बिना एंट्री के ग्राहकों को एंट्री देकर कमरे देती थी। इस धंधे में मोटी कमाई की जा रही थी। पुलिस ज्योति और रेशमा के
ये भी पढ़ें: UP: सेक्स रैकेट में फंसी किशोरी होटल की बालकनी से कूदी, दोनों पैर फ्रैक्चर, पुलिस ने..
नेटवर्क को खंगाल रही है। उधर, सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने कहा है कि सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद कार्रवाई की जा रही है। होटल मालकिन और उसकी सहयोगी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
ज्योति मल्होत्रा से जुड़े कुछ और यू-ट्यूबर शक के दायरे में..पाकिस्तान के लिए जासूसी का मामला

