समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते दो दिन से लगातार बारिश जारी है। इतना ही नहीं जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ भी आ चुकी है। पूरा प्रशासनिक अमला बचाव कार्यों में जुटा है। इसके बावजूद बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां या रेनी-डे की कोई घोषणा नहीं हुई है। शिक्षा विभाग मामले में सुस्त दिखाई दे रहा है।
छोटे बच्चों के स्कूलों में भी रेनी-डे नहीं
खराब मौसम की वजह से बच्चों को बारिश में भीगते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खराब मौसम में एहतियातन छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद कर दिया जाता है। मगर इस बार अबतक बारिश मे रेनी-डे की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में बच्चों के लिए खतरे से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें: दुखद: बांदा में नहर में डूबकर प्रधानाध्यापिका की मौत, 17 घंटे बाद शव मिला
दुखद: नहर में डूबकर प्रधानाध्यापिका की मौत, 17 घंटे बाद शव मिला