समरनीति न्यूज, लखनऊ: Mahak Pari News: पैसे और फालोअर के लालच में अब लड़कियां भी मर्यादा तोड़ने में पीछे नहीं हैं। यूपी के संभल जिले में पुलिस ने शहबाजपुर कलां गांव की रहने वाली मेहरूल निशा उर्फ परी और उसकी बहन महक, हिना और जर्रार आलम को गिरफ्तार किया। दोनों सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर अश्लील इशारे-गंदी गालियों से भरे भद्दे कंटेंट वाले वीडियो डाला करती थीं। गालियां और कंटेंट इतने अश्लील होते थे कि उन्हें सुनकर अच्छे-अच्छे शर्मा जाएं।
फूहड़-भद्दे कंटेंट से बढ़ाए फाॅलोवर्स
दोनों के 4 लाख फाॅलोवर्स हैं और लगभग महीने की 25 हजार रुपए कमाई। दोनों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले वे दोनों चांदी का वर्क तैयार करने का काम किया करती थीं। दोनों के पिता परचून की
दुकान करते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि उनके कारनामों से गांव का नाम खराब हो गया है। दोनों लड़कियों के दो छोटे भाई हैं।
2024 में बनाया इंस्टाग्राम एकाउंट
दोनों बहनों ने मिलकर मई 2024 में इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया। एकाउंट का नाम महक-परी143 नाम आईडी से है। दोनों बहनों ने पुलिस को बताया कि शुरुआत में दोनों के बेहद कम फॉलोवर्स रहे। कंटेंट को अश्लील और अमर्यादित करने से
फॉलोवर्स तेजी से बढ़ते गए। दोनों ने कहा कि अश्लील इशारे, गंदी गाली वाले वीडियो अपलोड किया करती थीं। इससे बड़ी कमाई हुई।
अश्लील रील शेयर करती थीं दोनों
इस लालच में ये लोग अश्लील कंटेंट की रील बनाकर शेयर कर रहे थे। पुलिस ने इनके साथ एक और युवती व युवक को पकड़ा है। उनके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किए हैं। इनके खिलाफ रविवार को असमोली थाने की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी ने रिपोर्ट लिखाई थी। दोनों लड़कियां कम पढ़ी-लिखीं हैं।
ये भी पढ़ें: Lucknow: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी की कर दी हत्या-रची पति को फंसाने की साजिश
ये भी पढ़ें: यूपी: BJP महिला नेता के अय्याश बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, मच गई खलबली
Lucknow: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी की कर दी हत्या-रची पति को फंसाने की साजिश
यूपी: BJP महिला नेता के अय्याश बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, मच गई खलबली
बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली
UP: मुजफ्फरनगर में बड़ा एनकाउंटर, मुख्तार-जीवा गैंग का खतरनाक शूटर शाहरुख पठान ढेर
Weather: यूपी में भारी बारिश से नदियों में उफान-वज्रपात से कई मौत, बुंदेलखंड में भी बाढ़ की आशंका
खुशखबरी: बुंदेलखंड के छात्र-छात्राओं को योगी सरकार देगी 6000 यात्रा भत्ता