Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

राणा सांगा विवाद: सपा सांसद ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, कहा-घर पर हो चुका हमला

Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman sought protection from Alahabad High Court

समरनीति न्यूज, लखनऊ: समाजवादी पाटी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन और उनके बेटे पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी है। दोनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि उनके घर पर हमला हो चुका है। साथ ही दोनों ने करणी सेना के कथित हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग भी की है।

राणा सांगा पर विवादित बयान का मामला

बताते चलें कि राज्यसभा में बहस के दौरान सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद करणी सेना ने उनके आगरा स्थित आवास के बाहर

ये भी पढ़ें: पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में 3 साजिशकर्ता गिरफ्तार-STF की टीमें शूटरों की तलाश में..

हिंसक प्रदर्शन किया। करणी सेना के लोग बुल्डोजर तक लेकर वहां पहुंचे। गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले थे और पथराव हुआ था। पुलिस रोकने में नाकाम सी साबित हुई थी। सांसद और उनके बेटे ने आगरा के हरि पर्वत थाने में अज्ञात भीड़ के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई है।

अखिलेश यादव बोले-सांसद सुमन दलित नेता इसलिए उनके घर हमला, सांसद के घर पहुंचे शिवपाल