Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

सहारनपुर: 3 बच्चों के बाद मां ने भी तोड़ा दम, बीजेपी नेता ने मारी थी पत्नी-बच्चों को गोली

Big incident in UP, Saharanpur BJP leader shot his wife and 3 children

समरनीति न्यूज, लखनऊ: सहारनपुर में बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने अपने तीन बच्चों और पत्नी नेहा को गोली मार दी थी। तीनों बच्चों का कल अंतिम संस्कार किया गया। उनकी चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मां नेहा रोहिला ने भी दम तोड़ दिया। इस बेहद दर्दनाक घटनाक्रम ने सभी को हिलाकर रख दिया। गांव में मातम सा पसरा है। हर कोई दुखी है। वहीं पुलिस ने हत्यारे योगेश को जेल भेजा है।

सहारनपुर के सांगाठेड़ा में हुआ हत्याकांड

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सांगाठेड़ा गांव में रहने वाले योगेश रोहिला ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने 3 बच्चों और पत्नी के सिर में गोली मार दी थी।

saharanpur-murdercase-after-3children-mother-also-died-bjpleader-shot-wife-children

शनिवार दोपहर हुए इस दर्दनाक घटनाक्रम में बच्चों ने उसी दिन दम तोड़ दिया था। वहीं उनकी मां नेहा का इलाज चल रहा था। उन्हें गंभीर हालत में चंड़ीगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया था। आज सोमवार शाम नेहा की भी सांसें थम गईं।

पत्नी के चरित्र पर शक करता था हत्यारा योगेश

बताते हैं कि आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक में इस राक्षसी वारदात को अंजाम दिया। गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी बेहद दबंग और शातिर किस्म का व्यक्ति है। चर्चा है कि वह कुंठित मानसिकता वाला आपराधिक प्रवृत्ति का भी है। योगेश रोहिला के माता-पिता और तीन बहनों की जहरीला पदार्थ खाने से कई साल पहल मौत हुई थी। तब इसी पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

संबंधित मुख्य खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- यूपी के सहारनपुर में बड़ी वारदात, बीजेपी नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत-पत्नी गंभीर

यूपी में बड़ी वारदात, बीजेपी नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत-पत्नी गंभीर