Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

‘लॉरेंस बिश्नोई मासूम बच्चा..असली गांधीवादी भी’-साध्वी प्राची

SadhviPrachi said- Lawrence Bishnoi is like an innocent child..real Gandhian too

समरनीति न्यूज, लखनऊ : ‘लॉरेंस बिश्नोई बड़ा ही मासूम बच्चा है। वह असली गांधीवादी भी है।’ यह कहना है हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का। दरअसल, साध्वी ने यूपी के मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान दिया है। उनका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साध्वी ने कहा है कि उन्होंने मीडिया में देखा है कि लॉरेंस बिश्नोई मासूम सा बच्चा है और गांधीवादी है।

कहा, बारूद के ढेर पर बैठा पश्चिमी यूपी

साध्वी प्राची ने कहा कि ‘सलमान खान ने कितनी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। आज उसे जान का खतरा महसूस हो रहा है!’ कहा कि वह किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हैं, लेकिन बिश्नोई गांधीवादी है। कहा कि गांधी जी जीवों से

लाॅरेंस विश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, लिखा-‘जो सलमान खान की मदद करेगा वो..’

प्रेम करते थे। लॉरेंस बिश्नोई भी जीवों से प्यार करता है। असली भाईचारा निभा रहा है। साध्वी ने 19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में हुए उपद्रव पर कहा कि जिला दहलने से बाल-बाल बच गया है। खुफिया जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिए। कहा कि पश्चिमी यूपी बारूद के ढेर पर बैठा है।

ये भी पढ़ें : अयोध्या के एडीएम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मृत मिले..