समरनीति न्यूज, लखनऊ: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा बढ़ गई। उपद्रवियों की बेकाबू भीड़ ने आगजनी और पथराव करते हुए 3 कारों, 8 बाइकों को फूंक डाला। 20 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस को हालात को काबू करने में घंटो मशक्त करनी पड़ी।
24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
हालात को देखते हुए संभल में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बताते हैं कि उपद्रवियों ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहन फूंक डाले हैं। डीआईजी और कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
हिंसा में हयातनगर निवासी रोमान, फत्तेहउल्ला सराय निवासी बिलाल और कोट तबेला के नईम की मौत होने की सूचना है। वहीं 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
सर्वे के दौरान हुआ पथराव
बताते हैं कि रविवार सुबह डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ सर्वे टीम जामा मस्जिद सर्वे के लिए गई थी। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव की अगुवाई में टीम ने मस्जिद के
अंदर सर्वे शुरू हुआ। तभी मस्जिद के बाहर जुटी भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। फिर देखते-देखते भीड़ पथराव करने लगी। इसके बाद हिंसा बढ़ती गई। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनीराज जी, डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नाई फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।
कमिश्नर ने कही यह बात
लखनऊ से एडीजी भी संभल के लिए रवाना हुए हैं। मामले में मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे करने
कोर्ट कमिश्नर पहुंचे थे। तभी भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई वाहन जला दिया। 3 लोगों की मौत हो गई है। नखासा और हिंदूपुरा खेड़ा में भी पुलिस पर पथराव किया। उपद्रव करने वालों की तलाश की जा रही है। कई हिरासत में भी लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : संभल में बवाल, जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ का पथराव-कार फूंकी, DIG मौके पर, डिप्टी सीएम बोले..
ये भी पढ़ें : यूपी में 6 PCS अफसरों के तबादले, लखनऊ-चित्रकूट-जालौन व मुरादाबाद में बदलाव, पढ़ें लिस्ट..