
समरनीति न्यूज, लखनऊ : आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन हो गया। 89 वर्ष के बालकृष्ण लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती थे। इस समय उनका केंद्र लखनऊ के भारती भवन, राजेंद्र नगर था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी अंतिम दर्शन करने वालों में शामिल रहे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी दी श्रद्धांजलि
आज संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं ने उनके अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। बताते हैं कि स्व. श्री त्रिपाठी जिला प्रचारक, विभाग प्रचारक, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख, काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक तथा अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक और क्षेत्र के संपर्क प्रमुख भी रहे।
ये भी पढ़ें : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, पंडितों ने बनाई जाति, वर्ण और संप्रदाय, भगवान..
इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख का दायित्व मिला। फिर उनका केंद्र नागपुर हो गया। हाल ही उनका केंद्र लखनऊ हुआ था। अंतिम दर्शनों के लिए उनका शव लखनऊ में राजेंद्र नगर के भारती भवन में रखा गया है। बताते हैं कि उनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार अपराह्न 3 बजे भैरव घाट पर होगा।
ये भी पढ़ें : हार्ड कौर को भारी पड़ा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करना, मुकदमा दर्ज
