Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा से कानपुर रोडवेज AC बस सेवा शुरू, अयोध्या भी जाएंगी रोज दो बसें

Roadways started Ayodhya-Kanpur AC bus service from Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा से परिवहन विभाग ने 28 नई बसें मिली हैं। इनमें 4 एसी बसें हैं जो यात्रियों को सुखद यात्रा का एहसास कराएंगी। सामान्य बसों को ग्रामीण रूट पर लगाया गया है। वहीं चार एसी बसों को अयोध्या और कानपुर मार्ग पर लगाया गया है।

Roadways started Ayodhya-Kanpur AC bus service from Banda

मंगलवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोडवेज आरएम संदीप अग्रवाल ने जानकारी दी है। बताया कि एक एससी बस सुबह 7 बजे और दूसरी सुबह 8 बजे कानपुर के लिए रवाना होगी। दो बसें अयोध्या के लिए रवाना होंगी।

ये भी पढ़ें: Banda: हादसे में किसान की मौत-सड़क जाम कर परिजनों और ग्रामीणों ने किया हंगामा

बांदा में प्राइमरी शिक्षकों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन-उठाईं मांगें

Banda: हादसे में किसान की मौत-सड़क जाम कर परिजनों और ग्रामीणों ने किया हंगामा

Lucknow: सहकारिता घोटाला-बुंदेलखंड में भी खीरी की तरह भर्ती घोटाले की तैयारी! अंदरखाने पक रही खिचड़ी

बांदा में हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध हालात में मौत-हत्या का आरोप

बांदा में भीषण हादसे, पांच की मौत-दो कानपुर रेफर-मृतकों में पूर्व प्रधान का भाई भी शामिल

UP: जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला-अस्पताल लाया गया