Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा-चित्रकूट को मंत्री रामकेश निषाद की सौगात, नहरों के आधुनिकीकरण को मंजूरी, हजारों किसानों को..

UP Minister Ramkesh Nishad said that it is gathering of scammers, Babu Singh Kushwaha is also one of them

समरनीति न्यूज, बांदा : जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद के प्रयासों के चलते बांदा-चित्रकूट के हजारों किसानों के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र की पांच महत्वपूर्ण नहरों के आधुनिकीकरण को शासन ने मंजूरी दे दी है। इतना ही जलशक्ति मंत्री की सक्रियता से इन परियोजनाओं के लिए स्वीकृत करोड़ों के बजट की पहली किश्त भी शासन ने जारी कर दी है।

मंत्री रामकेश बोले, अन्नदाताओं का हित सर्वोपरि

इनमें तिंदवारी विधानसभा की दौलतपुर पंप नहर के आधुनिकीकरण की परियोजना भी शामिल हैं। यह क्षेत्र के हजारों किसानों के लिए वरदान साबित होगी। जलशक्ति मंत्री श्री निषाद ने बताया कि किसानों के सामने सिंचाई की समस्याएं थीं। इन्हें ध्यान में रखते हुए नहरों के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

Big relief to thousands of farmers due to the efforts of Minister Ramkesh Nishad

पांचों परियोजनाओं को स्वीकृति मिल गई है। शासन ने बजट जारी कर पहली किश्त भी जारी कर दी है। जल्द ही काम भी शुरू होगा। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अन्नदाताओं का हित सर्वोपरि है।

इन 5 नहरों का होगा आधुनिकीकरण

शासन ने पंप नहरों के आधुनिकीकरण के लिए 5 करोड़ 99 लाख 44 हजार रुपए की पांच परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। इससे इन क्षेत्रों के हजारों किसानों को होने वाली सिंचाई की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : छी : घरेलू मेड के गंदे काम से इंसानियत शर्मसार-अधिकारी भी हैरान, बताई वजह..

इन परियोजनाओं में बांदा की तिंदवारी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली बड़ोखरखुर्द स्थित दौलतपुर पंप नहर, चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक की पश्चिम पताई पंप नहर, पहाड़ी स्थित लमियारी पंप नहर, कर्वी ब्लाक की बनकट पंप नहर और सोनेपुर पंप नहर के आधुनिकीकरण का काम होगा।

Banda : हार्पर क्लब में मंत्री रामकेश निषाद ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : #बहराइच हिंसा : CMYogi पर अखिलेश यादव का हमला-आरोपियों पर लगेगी रासुका