
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात आईपीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। तबादलों के क्रम में 32 IPS को इधर से उधर किया गया है। कुछ को साइड लाइन किया गया है। वहीं कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
आईपीएस आलोक कुमार को झांसी सहायक पुलिस अधीक्षक के पद से संभल में सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
वहीं आईपीएस बजरंग बली को को अपर पुलिस अधीक्षक मथुरा से हटाकर कानपुर में 37वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया है।
वहीं देवेंद्र कुमार को बरेली सहायक पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के पद पर नियुक्त किया है।
आईपीएस प्रीतिंदर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं आईपीएस रोहित मिश्रा को एएसपी पद से हटाकर लखनऊ डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
सुश्री शालिनी को 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुरादाबाद अनुभाग के पद पर तैनाती दी गई है।
सभी स्थानांतरित हुए अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से अपने तैनाती स्थल पर ज्वाइन करें।
सूत्रों का कहना है कि अभी और आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो सकता है। जल्द ही आईपीएस तबादलों की एक और लिस्ट आ सकती है।
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी घटना, ट्रेन से कटकर एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत, एक बच्चा और की-मैन घायल
यूपी की इन 3 सगी बहनों ने रचा इतिहास, एक साथ UPPolice में चयनित